11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचरुखिया के जंगल से प्रेशर आइइडी बरामद

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

मदनपुर. औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के पहाड़ी पर भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक प्रेशर आइइडी को कोबरा 205 की टीम ने बुधवार को बरामद किया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाने की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की. मदनपुर थाने की पुलिस व कोबरा 205 के पदाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक प्रेशर आइइडी बरामद किया. प्रेशर आइइडी का पता लगने के बाद सुरक्षा बलों ने उस जगह की घेराबंदी की. इसके बाद बम निरोधक टीम द्वारा प्रेशर आइइडी को जंगल में ही विनिष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रेशर आइइडी करीब 2.5 किलोग्राम का था. इसी के साथ नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना को विफल कर दिया गया. प्रेशर आइइडी बरामद होने के बाद छकरबन्दा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें