27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटने से प्रिंसिपल की मौत, गाड़ी ने पैदल यात्री को भी रौंदा

Road Accident: औरंगाबाद में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बेलहरिया गांव की है. वहीं दूसरी घटना औरंगाबाद -दाउदनगर रोड पर घटित हुई है.

Road Accident: औरंगाबाद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में एक हेडमास्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के पौथु थाना क्षेत्र के बेलहरिया गांव की है, जहां ट्रैक्टर पलटने से 46 वर्षीय प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा की मौत हो गई. दूसरी घटना दाउदनगर-औरंगाबाद रोड पर हुई, जहां सड़क पार करने के दौरान 35 वर्षीय फिरोज अंसारी को किसी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर पलटने से प्रिंसिपल की मौत

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जितेंद्र शर्मा ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे थे. इसी दौरान बांस बिगहा व बेलहड़िया के बीच में किसी तरह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. उन्हें गंभीर रुप से घायल अवस्था में अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मध्य विद्यालय कोईलवां में प्रधानाध्यापक थे. इस घटना में संतन कुमार नामक युवक भी चोटिल हुआ है. दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनिल कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया पूरी की. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा था.

पैदल सड़क पार कर रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर

इससे पहले गुरुवार की रात दाउदनगर-औरंगाबाद पथ पर जिनोरिया के पास सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय फिरोज अंसारी की मौत हो गई. मृतक जिनोरिया गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह पैदल सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Also Read : 4890 करोड़ से दरभंगा का हो रहा कायाकल्प, जानें किन योजनाओं पर चल रहा है काम…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें