उर्वरक वितरण में हो रही परेशानी
किसानों ने जताया आक्रोश
ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान सेंटर में गुरुवार को किसानों ने उर्वरक वितरण में परेशानी होने पर विभाग व प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ मो यूनिस सलीम, बीएओ राजेश रंजन दल-बल की साथ बिस्कोमान कार्यालय पहुंचे. जहां वितरण कर रहे कर्मियों से दोनों पदाधिकारियों ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उसके बाद किसानों से भी उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कहा कि पोर्टल खुलने में तथा नेटवर्क में कठिनाइयां हो रही है, जिसके कारण उर्वरक वितरण में परेशानी हो रही है. किसानों को बीडीओ व बीएओ ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी उर्वरक को उठाव करें. किसी तरह की कोई समस्या आपसभी को नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए प्रशासन भी तत्पर है. इधर शांति व्यवस्था के साथ बीएओ राजेश रंजन ने किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया. बीएओ ने बताया कि बिस्कोमान द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है