मोबाइल दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी
झिकटिया में चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना
झिकटिया में चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना मदनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. मोबाइल दुकान के संचालक सहार गांव निवासी पिंटू कुमार ने इस मामले में मदनपुर थाने में तहरीर दी है. उसमें बताया है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे आमदिनों की तरह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था. रविवार की सुबह छह बजे दुकान पर पहुंचा, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. उसने बताया कि जांच करने पर पता चला कि दुकान में रखे दो लैपटॉप, दो प्रिंटर मशीन, 10 पीस सैमसंग एवं वीवो का नया मोबाइल, 20 पीस रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल, मोबाइल रिपेयरिंग के सामान व 15 हजार नकदी गायब हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस इस मामले में जांचोपरांत आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है