Loading election data...

बिहार: औरंगाबाद में तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को रौंद दिया. महिला की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2024 9:25 AM

बिहार के औरंगाबाद में नेशनल हाइवे 19 पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने अधेड़ महिला को रौंद दिया. सड़क हादसे का शिकार बनी महिला की मौत हो गयी. शहर से सटे कामा बिगहा मोड़ के पास सोमवार सुबह की ये घटना है. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिहर बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. मुआवजे की मांग लोग कर रहे हैं. प्रदर्शन के कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भीषण जाम लग गई.

पैदल सड़क पार कर रही महिला को रौंदा

सोमवार को कामा बिगहा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पैदल सड़क पार कर रही एक 50 वर्षीय महिला को रौंद दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजन व अन्य लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार लालती देवी प्रतिदिन अपने घर से दूध बेचने शहर जाती थी. सोमवार की सुबह वह दूध लेकर शहर जाने के लिए निकली थी. कामा बिगहा मोड पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

आक्रोशित लोगाें ने किया सड़क जाम

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका लालती रोजाना पिपरडीह मोड़ से होकर शहर जाती थी, लेकिन सोमवार को पिपरडीह मोड़ से ना जाकर वह कामा बिगहा मोड़ पार कर रही थी. इसी दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस व मृतका के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर मुआवजें को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया..

सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नही थे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. स्कूली छात्र व वाहन उसी जाम में फंस गए. काफी देर बाद नगर थाना की पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर हटाया और आवागमन शुरू कराया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों में पसरा मातम..

पता चला कि मृतका एक बेटा व दो बेटी की मां थी. मृतका के पति सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से बीमार रहते हैं. घर की पूरी जिम्मेवारी मृतका के ऊपर ही थी. एक बेटी की शादी हो चुकी थी. दूसरी बेटी और इकलौते बेटे का शादी होना बाकी था. घटना के बाद से पति सुरेंद्र यादव (53 वर्ष), बेटा राहुल कुमार (20 वर्ष), बेटी गुड़िया देवी (23 वर्ष), रेणु कुमारी (18 वर्ष) समेत अन्य परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसर गया.

बोले थानाध्यक्ष..

नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version