14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हो उपलब्ध : विनीत विनायक

अपने शैक्षणिक जीवन में सोशल मीडिया को दायरा में ही रखें

औरंगाबाद ग्रामीण. सीतयोग संस्थान में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर विनीत विनायक और उनके आइएएस पुत्र विरूपाक्ष विक्रम को सम्मानित किया गया. सेमिनार हॉल में सम्मान समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. सीतयोग स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया. संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ के साथ सभी का स्वागत किया. संस्थान के अध्यक्ष कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने स्वागत भाषण दिया. विनीत विनायक ने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने उन्हें बचपन से खेलाया है. उन्होंने कहा की हिंसा उग्रवाद और विकास की धारा से पिछड़ा हुआ यह जिला था, जहां उस समय डॉ राजेश कुमार सिंह ने एक ऐसी संस्था की स्थापना की जो आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा. हमारा विजन है की नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा अपने जिले में स्थापित करना. हालांकि, यह काफी कठिन कार्य है, लेकिन यह असंभव नहीं है. जब सबलोग मिल कर प्रयास करेंगे तब जरूर पूरा होगा. जब तक आप अलग नहीं सोंचोगे तब तक आप आगे नही बढ़ सकते है. टीम वर्क जरुरी है और यदि हम एक दूसरे के साथ की ऊर्जा को जोड़कर कार्य करते हैं, तो उसका परिणाम हमेशा अच्छा आता है. किसी भी कार्य को करने के लिए संघर्ष अति आवश्यक है. विरुपाक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो सबसे पहले लक्ष्य को बड़ा रखना होगा. हमें अपने बड़े और किताबों से ही सबकुछ मिला है. विरूपाक्ष ने कहा कि अपने शैक्षणिक जीवन काल में सोशल मीडिया को दायरा में ही रखें तभी आगे बढ़ सकते हैं. अगर हम कुछ बड़ा करने को सोचते है तभी कुछ बड़ा कर सकते हैं. हमें जीवन में यूपीएसी ही बड़ा लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए और भी चीजें है. आप सबसे पहले समाज की जो जरूरत है उसे पूरा करें. समाज के बीच में रहकर समाज के बारे में सोचें तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. मौके पर आईपीएस विनीत विनायक की मां उषा सिंह ,पत्नी प्रियंका सिंह, नविता विनायक, नवीनगर के उप प्रमुख लव सिंह, संस्थान के डायरेक्टर डॉ एसके झा, सूरज कुमार, वैभव सिंह, अश्विनी मिश्रा, शौरव कुमार सिंह,सिमी सिंह, कुंदन कुंदन कुमार, रिया कुमारी, शंभू कुमार, विक्रम कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, विशाल सिंह चौहान चितरंजन कुमार, सूरज कुमार, करिश्मा सिंह, धीरज कुमार, अंकित कुमार, करण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें