14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन कार्यालय में पुलिस की छापेमारी, मिले 50 हजार नकद

इस मामले में किसी तरह की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज नहीं हुई है

औरंगाबाद कार्यालय. शहर के फार्म एरिया स्थित मधुरम होटल में चल रहे महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाहा के कार्यालय में पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी कर 50 हजार रुपये बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, इस मामले में किसी तरह की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज नहीं हुई है. इधर, राजद के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार के आदेश पर महागठबंधन कार्यालय में छापेमारी हुई. बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक छापेमारी चली. यह उनके हताशा का परिचायक है. इधर, जानकारी मिली कि पुलिस की रेड होने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को बेवजह परेशान किया जा रहा है. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि उन्हें इस तरह की जानकारी नही है. फिर भी इसकी जांच करायी जायेगी. इधर, पुलिस की रेड के बाद राजद के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर घटना की निंदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें