औरंगाबाद में RJD प्रत्याशी अभय कुशवाहा के कार्यालय में छापेमारी, 50 हजार नकद बरामद

औरंगाबाद में महागठबंध के प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनावी कार्यालय पर छापेमारी की गई है. जिसमें 50000 नगद बरामद हुआ है.

By Anand Shekhar | April 17, 2024 3:49 PM

Aurangabad News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद में 19 अप्रैल को मतदान होना है. वोटिंग से दो दिन पहले बुधवार (17 अप्रैल) को चुनाव से जुड़ी टीमों ने औरंगाबाद से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनाव कार्यालय पर छापेमारी की. फ्लाइंग स्क्वायड और सर्विलांस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र के फार्म स्थित मधुरम होटल के कार्यालय में यह कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 50 हजार रुपये नकद के साथ कुछ प्रचार सामग्री भी बरामद की गयी है.

राजद कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

वहीं, जब अभी कुशवाहा के समर्थकों को इस बात की जानकारी हुई तो वो आक्रोशित हो गए. कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस ड राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और इस कार्रवाई को वोटरों के बीच भी पैदा करने वाला बताया.

औरंगाबाद में rjd प्रत्याशी अभय कुशवाहा के कार्यालय में छापेमारी, 50 हजार नकद बरामद 2

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गलत गतिविधि को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है.

Also Read : बिहार में अब तक कैसा रहा बाहरी उम्मीदवारों का प्रदर्शन, नवादा में 14 तो दरभंगा में 9 चुने गए

Next Article

Exit mobile version