अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, ट्रक सहित दो वाहन जब्त
प्रशासनिक टीम ने घाटों का किया निरीक्षण
प्रशासनिक टीम ने घाटों का किया निरीक्षण, फरार हो गये धंधेबाज
प्रतिनिधि, बारुण/दाउदनगरअवैध तरीके से बालू खनन व परिवहन की सूचना पर प्रशासनिक टीम ने सड़क से लेकर सोन नदी में बने अवैध घाटों तक में छापेमारी की. प्रशासनिक टीम की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये. इस बीच एक ट्रक व एक ट्रैक्टर यानी दो वाहनों को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीटीओ शैलेश दास, जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार व थानाध्यक्ष कुमार सौरभ सिंह ने बारुण थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. अवैध बालू खनन व परिवहन को रोकने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि अवैध खनन को लेकर बारुण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से एक ट्रैक्टर व एक ट्रक को पकड़ा गया है, जिस पर अवैध तरीके से बालू लदा था. थाना क्षेत्र के बगाही से ट्रैक्टर और बारुण-नवीनगर रोड पर बारुण बाजार के समीप से 14 चक्का ट्रक को पकड़ा गया. हालांकि, दोनों वाहनों के चालक पुलिस टीम को देखकर भागने में सफल रहे. दोनों वाहनों पर लदे बालू से संबंधित कोई भी कागजात नहीं था. इससे स्पष्ट है कि उक्त दोनों वाहनों पर लदा बालू अवैध था. फिलहाल इस मामले में वाहनों को जब्त करते हुए उसके मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, एसपी के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीओ मनोज कुमार व एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में खनन पदाधिकारी के साथ शुक्रवार की अहले सुबह सोन तटीय इलाके में छापेमारी की गयी. एसडीओ व एसडीपीओ अचानक दल-बल के साथ सोनतटीय इलाके में पहुंच गये. उनके द्वारा ओबरा के तेजपुरा घाट, दाउदनगर के केरा घाट, मेवा बिगहा समेत अन्य घाटों पर औचक छापेमारी की गयी. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को दिया गया. मौके पर दाउदनगर व ओबरा के थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे.