औरंगाबाद न्यूज :
राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की 22वीं बरसी पर रेल पटरी की हुई पूजा-अर्चनारफीगंज.
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन से चार किमी दूर पश्चिम दिशा की ओर स्थित धावा नदी पर रेलवे कर्मचारियों व समाजसेवियों ने कैंडल जलाकर मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी. सोमवार की रात 10:45 बजे रेल कर्मचारी के साथ कई समाजसेवी पहुंचे और धावा नदी के समीप रेलवे ट्रैक की पूजा की. दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति एवं कभी ऐसी घटना न हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की. ज्ञात हो कि 22 वर्ष पूर्व नौ सितंबर 2002 की रात लगभग 10:45 बजे राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. इस घटना में 100 से अधिक यात्रियों की जान चली गयी थी. इस घटना को आज भी औरंगाबाद के लोग भूल नहीं पाये हैं. पीडब्ल्यूआइ इंचार्ज अनिल कुमार सिंह व राम भजन सिंह ने बताया कि लोगों ने धावा नदी ब्रिज के समीप रेल पटरी की पूजा-अर्चना कर दुर्घटना में मारे गये यात्रियों को श्रद्धांजलि दी. 22 वर्ष पहले हुई दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव ने बताया कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया.हर साल मनायी जाती है बरसी
ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद से प्रत्येक वर्ष रेलवे कर्मी, आरपीएफ एवं स्थानीय लोग नौ सितंबर को निश्चित समय पर पटरी की पूजा व कैंडल जलाकर बरसी मनाते हैं. मौके पर अर्जुन सिंह, राजबल्लभ, दीपेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी, अभिमन्यु, रवींद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय पासवान, दिलीप कुमार, प्रेमचंद, आरपीएफ एनके सिंह, सिपाही ओम प्रकाश, रात्रि पहरी माहिप कुमार, रविशंकर कुमार, समाजसेवी डॉ तुलसी यादव, डीके सूरज, मनोज मधुकर, मनोज कुमार, सुनील मिश्रा, पप्पू यादव बाबा, सुनील दीप, मनदीप कुमार, गोविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है