8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद में राजा-रानी और दो राजकुमारों की राज : सम्राट

किसान सम्मान कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ने किया संबोधित

औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में अब नक्सली नहीं रह गये है. नक्सलियों के नाम पर जो घटनाएं हो रही है वह अपराधी प्रवृति के लोग अंजाम दे रहे है. अपराधियों की जगह जेल है. उत्पात मचाने वाले या तो जेल जायेंगे या उन्हें सोन में गाड़ दिया जायेगा. ये बातें बुधवार को औरंगाबाद में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता गोपाल शरण सिंह द्वारा आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि राजद में राजा-रानी और दो राजकुमारों का राज चलता है. भाजपा में सिर्फ लोकतंत्र है. जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है किसानों के लिए अतुलनीय कार्य हो रहे है. जब देश में किसानों की चिंता करने वाला कोई नहीं था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मर्म को समझा और उनके लिए कई योजनाएं चलायी. 10 साल पुराने यूपीए की सरकार में किसानों का 40 हजार करोड़ ऋण की माफी नहीं किया जा सका. पिछले छह सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में वर्ष में तीन बार मिलाकर अब तक तीन लाख करोड़ रुपये भेजे है. बिहटा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 1114 करोड़ की राशि दी है. काशी के तर्ज पर विष्णुपद मंदिर बनेगा, जिसका डीपीआर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर नालंदा के गौरवशाली इतिहास को लौटाया है. उसी तरह विक्रमशिला विश्वविद्यालय का गौरव भी लौटेगा.

2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए की सरकार : शाहनवाज

कार्यक्रम में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वर्ष 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार स्वर्णिम युग में जा रहा है. एनडीए के कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों में लग जाये. महागबंधन पर इशारा करते हुए कहा कि बिहार को छलने के लिए कुछ लोग अभी से तैयार बैठे है. उनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है. कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक मनोज शर्मा, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, हम के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, भाजपा नेता पुरुषोत्तम सिंह, इंद्रदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय और संचालन भाजपा प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया. मौके पर भाजपा के सदस्यता अभियान प्रभारी सतीश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह,अभिषेक वसु,मोनू सिंह, सूरज कुमार, भाजपा नेता अनिल सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, संजय मेहता, अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, रॉकी सिंह, गुड़िया सिंह, जुलेखा खातून आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, वाइके सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चंदन ठाकुर आदि ने निगरानी रखी. उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह भी मौजूद थे.

हजारों पौधे लगा चुके है गोपाल,पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेशकिसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया था. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मुंडेश्वरी ग्रुप के चेयरमैन गोपाल शरण सिंह ने कई किसानों को पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व शाहनवाज हुसैन ने किसानों को सम्मानित किया.आलोक कुमार सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,कृष्णवल्लभ प्रसाद सिह उर्फ बबुआ जी,अमरेंद्र कुमार मुन्ना,राजेश साव,सुरेश मेहता सहित कई किसानों को सम्मान दिया गया. ज्ञात हो कि गोपाल शरण सिंह लगभग 20 हजार पेड़ खुद से लगा चुके है. प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हजारों पेड़ आम लोगों वे ग्रामीणों के बीच वितरण करते रहे है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन आवश्यक है. हर किसी को तत्परता के साथ पर्यावरण मिशन से जुड़ना चाहिए. जब हरियाली होगी तो स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एक वृक्ष मां के नाम अभियान से जोड़ा. कहा कि हर व्यक्ति अपने मां के नाम से एक पौधा लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें