17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, कुटुंबा में एक दिन में 151.4 हुई बारिश

मूसलाधार वर्षा से चहुंओर जल-थल हुई धरती

औरंगाबाद/कुटुंबा. जिले के सूखी सभी नदियां उफान पर है. बधारों में रोपनीहार की पारंपरिक फसल गीत किसानों को भावविभोर कर रही है. इसी बीच जिले के कुटुंबा प्रखंड में मंगलवार को रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है. इस तरह की बारिश विगत कई वर्षो से एक दिन में नहीं हुई थी. सुही सुलतानपुर, कुटुंबा, गोवास सुही आदि गांव के बधार में सैकड़ों बिगहा धान की फसल पानी में डूब गये है. जिला सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर एक दिन में 151.5 एमएम बारिश हुई है. वैसे अब तक एक सप्ताह के अंदर अगस्त महीने में 285 एमएम वर्षा रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार की सुबह से लेकर बुधवार की सुबह तक एक दिन में जिले में 48.2 एमएम बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे अगस्त में वर्षा का वास्तविक अनुपात 173.2 एमएम रिकार्ड किया गया है. हालांकि इधर एक सप्ताह से सभी क्षेत्रो में जमकर वर्षा हो रही है. बारिश के पानी से आहर-पोखर भर गये है. वहीं चारों तरफ जोर-शोर से खेतों की जुताई-कुड़ाई व धान की रोपनी हो रही है. स्थानीय बुजुर्ग रामचंद्र सिंह, शिवनाथ पांडेय बताते हैं कि श्लेषा नक्षत्र किसानों की आश पूरा करता है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अबतक 63.26 प्रतिशत भूभाग में धान की फसल लगायी गयी है. जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कुल 176637.24 हेक्टेयर भूभाग में धान की फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अबतक 111833.21 हेक्टेयर भूभाग में फसल लगायी गयी है. इसके बावजूद अब तक विभिन्न प्रखंडों में 64 हजार 938.3 हेक्टेयर खेत खाली है. वहीं देव, मदनपुर,नवीनगर और कुटुंबा के दक्षिणी क्षेत्रों में रोपनी अब शुरू हुई है. इस संबंध में डीएओ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मौसम खरीफ फसल के अनुकूल है. जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. 15अगस्त से तक लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत धान की रोपनी हो जायेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि अभी पूरे बिहार में माॅनसून सक्रिय है. अभी तीन-चार दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें