Road Accident: औरंगाबाद जिले के गया-दाउदनगर मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गया. इस घटना में ऑटो चालक और एक मछली व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं, ऑटो में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मृतकों में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय ऑटो चालक मनोज राम और मलह बिगहा निवासी 50 वर्षीय मछली व्यवसायी कपिल चौधरी हैं. वहीं, घायलों में मलह बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार व बहादुरपुर गांव निवासी गोरे चौधरी हैं. घटना शनिवार की सुबह की है. औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कपिल चौधरी प्रतिदिन मनोज राम के ऑटो से हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार से मछली लेकर कोंच बाजार में बेचा करते थे.
Also Read: Suicide: नवादा में प्रेमिका से अलग होने का दर्द नहीं सह पाया युवक, पंखे से झूलकर दे दी जान
मछली खरीदने हसपुरा के पचरुखिया जा रहे थे ऑटो सवार
शनिवार को कपिल चौधरी मछली खरीदने के लिए मनोज राम के ऑटो से रोहित और गोरे चौधरी के साथ पचरुखिया बाजार जा रहे थे. बाजार बर्मा के समीप अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पीछे से ऑटो में धक्का मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गया. ऑटो के नीचे दबने से कपिल चौधरी और मनोज राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.