बिहार के औरंगाबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम
Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक बुजुर्ग को मॉर्निंग वॉक के दौरान ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही बुजुर्ग की मौत तड़पकर हो गयी.
Bihar News: औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के ही न्यू एरिया मुहल्ला निवासी जगदीश राम के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मल्लूकि बिगहा गांव का रहने वाला है. घटना शनिवार की सुबह की है.
मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जगदीश राम अपने घर से शनिवार की सुबह रामाबांध बस स्टैंड तरफ पैदल टहलने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक उन्हें रौंदती हुई निकल गई. हालांकि इस घटना में घटनास्थल पर ही वृद्ध की तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: Video: ‘पापा रोए फिर टांगी से मम्मी का गला काट दिए…’ बिहार में सनकी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
परिजनों को सौंपा गया शव
अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को भी दी. सूचना पर नगर थाना के दारोगा चंदन दास सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
थानाध्यक्ष बोले…
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हुई है.पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)