17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद: शादी में जा रही अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, डेढ़ दर्जन लोग जख्मी

बिहार के औरंगाबाद जिला के जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है.

बिहार के औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के विष्णु धाम व जीवन बिगहा गांव स्थित फार्म के समीप शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई. इस घटना में पिकअप सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में बारुण थाना क्षेत्र के नारायण खाप गांव निवासी शांति देवी, चंद्र बिगहा गांव निवासी पत्नी लालो देवी, तेतरी देवी, खुशी कुमारी, लालमती देवी, जम्होर थाना क्षेत्र के पौथु टोले गुमटी बिगहा निवासी आरती देवी, मुन्ना देवी, आरती देवी, फूलमती देवी, मीरा देवी, मालती देवी, शांति देवी, रामकली देवी, सिलोरा देवी, तिलरिया देवी समेत अन्य शामिल है.

घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी घायल आपस में रिश्तेदार है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग गुमटी बिगहा गांव में एकत्रित हुए थे. सभी लोगों को गुमटी बिगहा गांव से रामकुमार राम की बेटी एकता कुमारी की शादी जम्होर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में होनी थी. उक्त जगह पर गायत्री महायज्ञ हो रहा था. महायज्ञ की आज अंतिम तिथि थी. उसी यज्ञ में उत्तरप्रदेश के एक युवक के साथ शादी होना था.

पिकअप पर करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी. जैसे ही पिकअप विष्णु धाम स्थित पुनपुन नदी पार कर जीवन बिगहा स्थित फार्म के समीप पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई. घटना में पिकअप सवार सभी महिलाएं सड़क और खेत मे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी.

इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल से भी कुछ लोगों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी अन्य लोग सदर अस्पताल में ही इलाजरत है. इधर घायलों का आरोप है कि चालक पिकअप तेज गति से चला रहा था.

इधर इलाज के दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. सूचना पर समाजसेवी सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों को डॉक्टरों की देखरेख में बारी-बारी से इलाज करवाया. इधर घटना की सूचना पर सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर हाल जाना व इलाज की प्रक्रिया में जुट गए. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है. डायल 112 के पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें…

Bihar: first digital beggar राजू नहीं रहा, पढ़िए लालू को क्यों कहता था ‘पापा’…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें