Loading election data...

छह घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, तीन किशोर समेत चार गिरफ्तार

औरंगाबाद न्यूज : पुलिस ने किया कट्टा व दो बाइक बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:34 PM
an image

औरंगाबाद न्यूज : पुलिस ने किया कट्टा व दो बाइक बरामद

दाउदनगर/गोह.

उपहारा थाना की पुलिस ने लूट की घटना को मात्र छह घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. लूटी गयी बाइक सहित दो बाइकों, एक मोबाइल एवं एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन किशोरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में शामिल युवक पंकज कुमार गोह थाना क्षेत्र के सरया गांव का रहने वाला है. उसे पुलिस ने तेयाप बिगहा से गिरफ्तार किया है. वैसे वह अपने फूफा के घर रह रहा था. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई मोड़ के समीप शनिवार की रात पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा एक बाइक छीन ली गयी थी. बाइक मालिक देवकुंड थाना क्षेत्र के आंधी बिगहा निवासी राहुल कुमार द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया. पुलिस को बताया कि वह बाइक पर सवार होकर गोह से लौट रहा था. बुधई मोड़ के समीप तीन व्यक्ति बाइक से आये और पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक छीन ली. इस सूचना के आधार पर उपहारा थाना कांड संख्या 124/24 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की. विश्वसनीय गुप्तचरों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को दो बाइकों और तीन अन्य किशोरों के साथ गिरफ्तार किया गया. पंकज की निशानदेही पर लूटी गयी बाइक सहित दो बाइकों के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है, जो चोरी की बतायी जाती है. हालांकि, उस मोबाइल के बारे में उपहारा थाना को किसी प्रकार की कोई सूचना पूर्व में नहीं मिली थी, लेकिन अनुसंधान के क्रम में मोबाइल को जब्त किया गया है. पंकज की निशानदेही पर ही देसी कट्टा एक विधि विरुद्ध निरुद्ध किये गये बालक के घर से बरामद किया गया है.

आहर में चक्का खोल कर फेंकी बाइक

लूट की बाइक घटनास्थल से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर आहर में चक्का खोलकर फेंकी गयी थी, जहां से उसको बरामद किया गया. इस प्रकार पुलिस ने बाइक लूट की घटना घटित होने के मात्र छह घंटे के अंदर ही लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. बताया गया कि इन लोगों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनेश कुमार के अलावे एएसआइ चंदन कुमार सागर व सब इंस्पेक्टर गिरधर उपाध्याय आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version