Loading election data...

345 शिक्षकों के वेतन में कटौती

स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने पर दिया गया जोर, डीएम ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:26 PM

स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने पर दिया गया जोर, डीएम ने दिये निर्देश औरंगाबाद शहर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के अनुपालन की समीक्षा की. इसके बाद शिक्षा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शौचालय एवं स्नानागार में टाइल्स लगाएं एवं छात्राओं के कमरों में भी टाइल्स लगाने का कार्य कराया जाये. केजीबीवी दाउदनगर में टाइप-4 का भवन निर्माण का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है, जिसे शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने असैनिक कार्य के अंतर्गत संचालित अतिरिक्त कमरों का निर्माण, शौचालय निर्माण, सबमर्सिबल, मरम्मत एवं जिर्णोंद्धार आदि कार्यों के बारे में अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमयपूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने विद्यालयों में चल रहे निरीक्षण की समीक्षा की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने अवगत कराया कि पिछले माह में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये कुल 345 अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन की कटौती की गयी है. स्कूलों की गहनता से करें जांच जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों की गहनता से निरीक्षण कराएं और जिन विद्यालयों में संसाधन का अभाव है, वहां शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं. इसके अतिरिक्त पीएम पोषण योजना, एफएलएन किट का वितरण, पाठ्य-पुस्तक और अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी तथा संबंधितों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रवि कुमार रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा भोला कुमार कर्ण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी संभाग प्रभारी एवं सभी अभियंताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version