20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : महज पांच दिन में 76 शिक्षकों का कटा वेतन

विद्यालय में समय पर उपस्थित नही होने वाले शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

औरंगाबाद सदर. शिक्षा विभाग इन दिनों शिक्षकों को लेकर काफी सख्त है. लगातार हर दिन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा विद्यालयों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान ससमय विद्यालय में उपस्थित नही रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है. हर दिन भीषण जांच से शिक्षकों में हड़कंप मचा है. इसी बीच औरंगाबाद में शिक्षा विभाग की बड़ी करवाई से मामला सुर्खियों में हैं. जिले में पांच दिनों में 76 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. ये सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित नही पाए गए थे. ऐसे में इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काट दिया गया है. शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि पांच दिन 22, 24, 25, 27 एवं 28 मई 2024 को जांच में अनुपस्थित पाए जाने वाले 76 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. 25 मई की जांच में 23 शिक्षक विद्यालय से गायब मिले थे. इनमें औरंगाबाद प्रखंड के मध्य विद्यालय भोला बिगहा के अभिषेक कुमार, गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय सोहलपुरा के ऋचा तिवारी, मदनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तेलडीहा के मंजू सिंह व दामिनी, उर्दू मध्य विद्यालय खिरियावां के अंकित कुमार, बारुण प्रखंड के मध्य विद्यालय महता के अनिल गुप्ता, मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय के प्रमोद कुमार, देव प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला के धनंजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय इसाखर के कमल अहमद, प्राथमिक विद्यालय पक्कापर के मंजू कुमारी, मध्य विद्यालय कुंडा के स्वरनिमा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय चिंगी के अक्षय कुमार, उत्तम कुमार व जीतेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय हजारी कर्मा के अजीत कुमार, जयप्रकाश व मेधलता कुमारी, कुटुंबा प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, ओबरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भरूब के रीया जयसवाल, सायदा फातमा, दिलीप कुमार व अमरीता कुमारी शामिल हैं. 27 मई को विद्यालय की जांच में 13 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे. इनमे औरंगाबाद प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खान की वर्षा वर्मा, मध्य विद्यालय सिमरिया के सीमा यादव, बारुण प्रखंड के मध्य प्रखंड मुख्यालय के प्रमोद कुमार, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के अनिल कुमार, दाउदनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोरडिहा के राकेश कुमार, मध्य विद्यालय अलहमा के मो. शमशी आलम, देव प्रखंड के मध्य विद्यालय मोड़वा चैनपुर के बीरेंद्र नारायण सिंह, गोह प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय जैतिया के रीहाना खातून, हसपुरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बहादूर बिगहा के राजीव रजन कुमार, मदनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खिरियावां के संगीता कुमारी, ओबरा प्रखंड के मध्य विद्यालय खरांटी के स्वीटी कुमारी, रफीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरपुरा-01 के रवि कुमार गुप्ता शामिल हैं. डीपीओ ने बताया कि 28 मई को विद्यालय से कुल 13 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले थे. इनमें दाउदनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरादिप के दिलीप कुमार सिंह, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व आदित्य कुमार अमन, बारुण प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोखतारपुर के शंकर कुमार पांडेय, औरंगाबाद प्रखंड के मध्य विद्यालय ओरा के अनुराग बक्स राय, मदनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय देवजरा के अंजू कुमारी, स्वीकार कुमार सिंह, अनीता सिंह, गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय सोहलपुरा के ऋचा तिवारी, कुटुंबा प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय रामपुर परसा के गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, ओबरा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पश्चिमीगंज के अमित कुमार व मध्य विद्यालय चंदा के श्वेता कुमारी शामिल हैं. डीपीओ ने बताया कि इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती की गई है. संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि उक्त सभी शिक्षकों की सेवापुस्तक में इस आशय का अंकन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व चिह्नित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि उक्त सभी आशय की प्रविष्टि सुनिश्चित कराते हुए प्रतिहस्ताक्षरित करेंगे. डीपीओ ने बताया कि प्रतिदिन विद्यालयों की जांच की जा रही है. जांच में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें