21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जल्द बनेगा सम्राट अशोक भवन, आधी राशि हो चुकी है आवंटित

दाउदनगर-बारुण रोड में नप व पीएचसी के सटे है निर्माण स्थल

दाउदनगर. शहर में सम्राट अशोक भवन के निर्माण की शुरूआत जल्द ही हो सकती है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 67 लाख 63 हजार रुपये नागरिक सुविधा मद से सहायक अनुदान के रूप में राशि के व्यय की स्वीकृति की गयी है. दाउदनगर शहर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण एक करोड़ 35 लाख 26 हजार रुपये से कराया जाना है. उनके द्वारा बताया गया कि अधीक्षण अभियंता गया के स्तर से कुछ तकनीकी कार्य किये जाने है. तकनीकी कार्य होने के बाद इसके निर्माण की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन पहले किया जा चुका था. यह स्थान दाउदनगर-बारुण रोड पर नगर पर्षद कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सटा हुआ है. वर्तमान में अस्थायी तौर पर इसका इस्तेमाल ऑटो स्टैंड के रूप में किया जा रहा है, जहां दाउदनगर से नासरीगंज तक आवागमन करने वाले ऑटो लगते हैं. इसी परिसर में डूडा द्वारा करीब डेढ़ दशक पहले बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय भी है, जो आज तक चालू नहीं हो पाया और अब यह जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. कुछ जमीन अतिक्रमित भी है. लगभग आठ-नौ वर्ष पहले बिहार के 200 शहरों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण करने की मंजूरी सरकार द्वारा दी गयी थी. इन शहरों में दाउदनगर नगर पर्षद भी शामिल था. सरकार द्वारा इसके लिए एक करोड़ 35 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन, जमीन की तलाश नहीं हो सकी और यह राशि वर्ष 2018-19 में नगर विकास एवं आवास विभाग को वापस चली गयी थी. ओबरा विधायक ऋषि कुमार द्वारा दाउदनगर शहर में सम्राट अशोक भवन निर्माण का मामला विधानसभा में भी उठाया गया है. सरकार द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया था कि सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन हो गया है. प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. सम्राट अशोक भवन एक प्रकार से नगर पर्षद के परिसदन के रूप में होगा. साथ ही संसाधनों से युक्त उक्त भवन का लाभ शहरवासियों को भी मिलेगा. किसी कार्यक्रम के लिए लोगों को कम कीमत देने पर ही भवन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. भवन में कई कमरों के अलावा बड़ा हॉल बनेगा. सम्राट अशोक भवन ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में बनाया जाना है. भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्टेज के साथ बैठक या सभा के लिए कम से कम 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. जबकि, स्टेज के साथ कुर्सी, कार्यालय कुर्सी और डेस्क के साथ मीटिंग हॉल की भी व्यवस्था रहेगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय, यूरिनल, वाशबेसिन आदि का निर्माण होगा. स्नान घर के साथ चेंजिंग रूम भी बनाया जाना है. बिजली, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें