Loading election data...

मदार नदी में डूबने से स्वच्छताग्रही की मौत

मृतक बेरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में स्वच्छताग्रही का काम करता था

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:51 PM

मदनपुर. प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव निवासी यमुना साव के 32 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार साव की मदार नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. मृतक मंगलवार को गांव के उत्तर मदार नदी की तरफ गया था. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस क्रम में उसके शव को नदी में देखा गया. आशंका जतायी जा रही है कि नदी किनारे टहलने के दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने श्रवण को निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर लाया, जहां ड्यूटी पर रहे डॉक्टर आयुष्मान ने नब्ज टोटलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन चित्कार उठे. मृतक की पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. पता चला है कि मृतक बेरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में स्वच्छताग्रही का काम करता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version