Loading election data...

जिले की 175 हेक्टेयर भूमि में लगेंगे फूल व फलदार पौधे

सरकार से 50 से 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान, ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठायेंगे किसान

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:29 PM

सरकार से 50 से 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान, ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठायेंगे किसान औरंगाबाद/अंबा. उद्यान विभाग की ओर से फलदार पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. फलदार पौधे की खेती करने पर किसानों को विभाग की ओर से अनुदान का प्रावधान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस वर्ष 175 हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधे व गेंदा का फूल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें केला, पपीता, आम व गेंदे के फूल को शामिल किया गया है. विभाग का मानना है कि फलदार पौधे की खेती होने से एक ओर पर्यावरण संतुलन रहेगा, तो दूसरी ओर किसानों की आमदनी बढ़ेगी. फलदार पौधे लगाने वाले किसानों को विभाग की ओर से 50 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक अनुदान की राशि भी दी जायेगी. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिला उद्यान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंडों में 40 हेक्टेयर केला, 15 हेक्टेयर पपीता, 20 हेक्टेयर में आम एवं 100 हेक्टेयर में गेंदा का फूल की खेती किये जाने लक्ष्य रखा गया है. जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि केला एवं आम की खेती पर किसानों को 50 प्रतिशत, पपीता की खेती करने पर 75 प्रतिशत एवं गेंदा की फूल लगाने पर 70 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसानों को कम-से-कम 0.5 एकड़ एवं अधिक-से-अधिक 10 एकड़ में पौधे लगाने पर अनुदान दिया जाना है. ऑनलाइन करते समय किसानों को किसान पंजीकरण, जमीन की रसीद एवं एलपीसी तथा फोटो की आवश्यकता है. योजना का लाभ पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा. एक एकड़ में लगेंगे केले के 1234 पौधे उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फलदार पौधे एवं फूल की खेती के लिए आवेदन करते समय किसानों को सभी तरह के आवश्यक जानकारी देने होंगे. बीएचओ रजनीश कुमार एवं आशुतोष सक्सेना ने बताया कि केले की खेती के लिए एक एकड़ में 1234 पौधे लगाने होंगे. इसी तरह एक एकड़ में 1000 पपीता का पौधा तथा 40 आम का पौधा लगाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि एक एकड़ में 14400 गेंदा फूल के पौधे लगाये जायेंगे. एक हेक्टेयर में पपीता की खेती पर 60 हजार होंगे खर्च जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि एक हेक्टेयर भूमि में पपीता की खेती करने पर किसान को 60 हजार रुपये खर्च होंगे. इसमें 75 प्रतिशत राशि 45000 रुपये विभाग की ओर से अनुदान के रूप में दिये जायेंगे. इसी तरह एक हेक्टेयर केले की खेती करने में एक लाख 25 हजार रुपये खर्च होगा. इनमें 50 प्रतिशत राशि 62 हजार 500 रुपये अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुदान के 75 प्रतिशत राशि पहले वर्ष एवं 25 प्रतिशत राशि दूसरे वर्ष दी जायेगी. इसी तरह एक हेक्टेयर भूमि में आम के पौधे लगाने में 60 हजार खर्च होगा. इसमें 50 प्रतिशत राशि विभाग की ओर से अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आम के पौधे लगाने वाले किसानों को पहले वर्ष अनुदान की राशि का 60 प्रतिशत दूसरे वर्ष 20 प्रतिशत व 20 प्रतिशत राशि तीसरे वर्ष दी जायेगी. एक हेक्टेयर भूमि में गेंदा फूल की खेती करने में 40 हजार खर्च आने का अनुमान है. इनमें 70 प्रतिशत राशि एकमुश्त किसानों को अनुदान के रूप में दिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version