बूथ सत्यापन के दौरान बंद मिले स्कूल, मांगा जा रहा स्पष्टीकरण

इस दौरान तीन विद्यालय बंद पाये गये

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:05 PM

दाउदनगर. बीडीओ मो जफर इमाम द्वारा प्रखंड के कई बूथों का सत्यापन किया गया. इस दौरान तीन विद्यालय बंद पाये गये. जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीडीओ द्वारा मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसी क्रम में बीडीओ ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन के लिए पहुंचे थे. बीडीओ ने बताया कि कनाप पंचायत का प्राथमिक विद्यालय छक्कु बिगहा दोपहर दो बजे बंद मिला. मध्य विद्यालय चौरी तीन बजे बंद मिला. उच्च विद्यालय चौरी में 11 शिक्षक पदस्थापित हैं, जिनमें छह शिक्षक उपस्थित थे. पांच शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. लगभग साढ़े तीन बजे मध्य विद्यालय बहादुरपुर बंद मिला. बीडीओ ने बताया कि बंद मिले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति होनी चाहिए. निर्धारित समय के अनुसार ही विद्यालय खुलना और बंद होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version