मदनपुर के खिरियावां मोड़ पर स्काॅर्पियो ने किशोर को रौंदा, मौत
घर से पैदल ही मदनपुर बाजार में गया था किशोर
औरंगाबाद/मदनपुर. एनएच 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 12 वर्षीय किशोर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के ही घोरहत मोड़ निवासी दिलीप चौधरी के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है. अरविंद किसी काम से अपने घर से पैदल मदनपुर बाजार गया था. टहलते-टहलते खिरियावां मोड़ की ओर चला गया. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो उसे रौंदती हुई निकल गयी. इस घटना में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि रास्ते में ही किशोर की मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. अस्पताल प्रबंधन हेमंत राजन ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है