13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की व्यय पंजी की द्वितीय चरण की हुई जांच

रजिस्टर में किये गये खर्च को अंकित करने का निर्देश दिया गया

औरंगाबाद शहर. लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार प्रत्याशियों की व्यय पंजी की द्वितीय जांच कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन के सभागार में लेखा दल द्वारा किया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी आदि द्वारा व्यय पंजी की जांच की गयी. संत कुमार पवन, डॉ निरंजय कुमार, पिकेश कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक रामानंद कुमार, अजितेश कुमार, अभिनव कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद थे. नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक को वीवीटी के प्रतिवेदन के आलोक में शैडो रजिस्टर में किये गये खर्च को अंकित करने का निर्देश दिया गया, ताकि उम्मीदवारों द्वारा किये गये खर्च का सत्यापन हो सके. सभी सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेख दल को सभी प्रत्याशियों के कैश बुक का संधारण नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया. इस जांच दल में लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों के मनोनीत प्रतिनिधियों ने लेखा एवं पंजी के साथ उपस्थित होकर लेखा संधारण का कार्य कराया तथा जांच भी कराया. इस जांच संधारण कार्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सैयद तुफैल अख्तर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज राम, निर्दलीय की ओर से ब्रजकिशोर कुमार, रहमान जरतब खान एवं अरशद खान उपस्थित थे. सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दल के सभी प्रत्याशियों का कैश बुक एवं अन्य वित्तीय कागजातों की द्वितीय चरण की जांच की गयी. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण की जांच योजना भवन में 16 अप्रैल को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें