कार्यों व दायित्वों से अवगत हुए सेक्टर पदाधिकारी

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 110 सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:02 PM

औरंगाबाद. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नगर भवन में गुरुवार को औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के टेकारी, गुरुआ तथा इमामगंज विधानसभा अंतर्गत प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 110 सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए. गया जिले के इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी पोल्ड इवीएम सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित बज्र गृह में जमा होगा. बैठक में मौजूद सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि अब तक आप लोगों ने अपने संबंधित मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया होगा तथा इससे संबंधित सभी रिपोर्ट भी अपने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दी होगी. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास के कम से कम 10 व्यक्तियों का संपर्क नंबर भी प्राप्त कर लिए होंगे. अब से आपकी दूसरी भूमिका की शुरुआत होगी. मतदान के एक दिन पहले सभी को रिजर्व इवीएम दी जायेगी. मतदान दिवस पर उसका उपयोग खराब इवीएम को बदलने में किया जाएगा. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य एवं दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली ने सेक्टर पदाधिकारियों को उनके मतदान दिवस के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस मौके पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम रिप्लेसमेंट, रिपोर्ट तैयार करने, मतदान समाप्ति के बाद के कार्यों के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version