20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काराकाट चुनाव में बीएलओ पर नजर रखें सेक्टर पदाधिकारी : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री भी मौजूद थे

औरंगाबाद. गुरुवार को नगर भवन में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में शामिल होने वाले सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री भी मौजूद थे. प्रशिक्षण में चुनाव पूर्व, मतदान दिवस व मतदान के बाद की जिम्मेदारियों व दायित्वों के बारे में बताया गया. प्रशिक्षणको संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी रूप से संपन्न कराएं. उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए वे आयोग के निर्देशों का अक्षरत: पालना सुनिश्चित करें और चुनाव कार्य को गंभीरता से लें. कानून की जानकारी रखते हुए अपनी उच्चतम क्षमता से कार्य करें. उन्होंने अपने सेक्टर का रोडमैप एवं क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने एवं सभी मतदान केंद्रों की बारीकियों से निरीक्षण करने सहित चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने की बात कही. मतदान केंद्रों की स्थिति, पेयजल, पथ, शौचालय सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करें. सभी सेक्टर पदाधिकारी व सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया. कहा कि सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ पर नजर बनाये रखेंगे. बीएलओ जब 90 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांटता है फिर भी वोट पोल क्यों नहीं होता है. जो मतदाता घरों में उपस्थित रहेंगे उन्हीं को मतदाता पर्ची बांटना है. बूथ लेवल पर एक-एक चीजों पर नजर रखनी है. मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी क्षेत्र में रहे ताकि कोई समस्या हो तो उसका समाधान तुरंत किया जा सके. इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें एवं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालन करने सहित विभिन्न आदेशों एवं व्यवस्थाओं आदि की जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसडीओ दाउदनगर, डीसीएलआर दाउदनगर, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें