Road Accident : औरंगाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के सडैल मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार पर्यटक ने 50 वर्षीय वरिष्ठ भाजपा नेता को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान सडैल गांव निवासी धीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
खेत से घर जाने के दौरान हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र सिंह अपने घर से बाइक से खेत जोतने व बीज बोने के लिए बधार में गए थे. बीज बोने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे सढिल मोड़ के समीप पहुंचे, मदनपुर से औरंगाबाद जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार पर्यटक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना में बाइक सवार पर्यटक भी घायल हो गया है.
परिजनों की चीत्कार से दहल उठा अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों ने धीरेन्द्र सिंह को जीवित अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नब्ज जांचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार करने लगे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धीरेन्द्र सिंह पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के साढ़ू थे. उन्हें एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. घटना के बाद मदनपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पूर्व सांसद ने जताया शोक
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया. पूर्व सांसद ने कहा कि मृतक धीरेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ पूर्व जिला महामंत्री भी थे. उन्होंने धीरेंद्र सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र सिंह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. पार्टी को मजबूत बनाने में उनका अहम योगदान था. धीरेंद्र सिंह के निधन से व्यक्तिगत क्षति के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी औरंगाबाद को भी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बगहा में बिंदेश्वरी राय की मौत का कारण बना हाईटेंशन तार, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
लोजपा (रा) ने जताया दुख
धीरेंद्र सिंह के निधन की सूचना मिलते ही लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह वहां पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं.
इस वीडियो को भी देखें: