19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से सात लोगों की मौत

औरंगाबाद का पारा @ 44.3 डिग्री, आज ऑरेंज अलर्ट

औरंगाबाद का पारा @ 44.3 डिग्री, आज ऑरेंज अलर्ट औरंगाबाद सदर. औरंगाबाद में भीषण गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है. मौसम के पूर्वानुमान को देखें, तो तपती गर्मी से बुधवार से ही राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में अब लगातार कमी आने की उम्मीद जतायी गयी है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद में गर्मी ने तेवर तल्ख किये हुए हैं. आसमान से बरसते अंगारे से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिलेवासी बारिश व थोड़ा राहत वाले मौसम की तलाश में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, लंबे समय से गर्मी से लोगों को किसी तरह की राहत नजर नहीं आ रही थी. अब मौसम के तापमान में गिरावट होने वाली है. आज यानी बुधवार से ही लगातार मौसम का तापमान घटेगा. शुक्रवार तक गर्मी से काफी हद तक राहत मिल जायेगी. साथ ही अब बारिश के भी प्रबल आसार देखने को मिल रहे हैं. इससे लोगों में जान में जान आयी है. गौरतलब हो कि प्रचंड गर्मी से जिले के लोग त्रस्त थे. इस बार भी हीटवेव और भीषण गर्मी के कारण औरंगाबाद में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. वहीं सैकड़ों लोग बीमार पड़े हैं. आज से ऐसे गिरेगा पारा मंगलवार को बिहार में औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहेगा. इसके बाद गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, शनिवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया जायेगा. साथ ही बारिश की प्रबल संभावना है. अत्यधिक गर्मी व लू का कहर दाउदनगर/मदनपुर. मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को लू व अत्यधिक गर्मी की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतकों में सलैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी विष्णुदेव यादव की 60 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी देवी और उचौली बंगला पर दधपी गांव निवासी जगन राम शामिल हैं. जानकारी मिली कि तबीयत खराब होने पर संबंधित मृतकों को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर रहे डॉक्टर आयुष्मान ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, पिरथु निवासी 90 वर्षीय केशवी देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, दाउदनगर में तरारी ओवरब्रिज के समीप लू की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. उसे सड़क पर पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद डायल 112 की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लू से मौत की आशंका जतायी गयी है. दाउदनगर में ही मंगलवार की दोपहर एक अन्य व्यक्ति की लू से मौत हो गयी. हालांकि, प्रशासनिक पुष्टि नहीं है. कुटुंबा में लू के शिकार हुए तीन लोग कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत घेउरा पंचायत के चांदखाप गांव निवासी दूधेश्वर सिंह (65) वर्ष की मौत सोमवार को हो गयी. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे घर के बाहर काम कर रहे थे. इसी क्रम में लू की चपेट में आ गये. थोड़ी ही देर में उनकी स्थिति काफी बिगड़ने लगी. ऐसे में लोग उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराये बगैर ही उनका दाह संस्कार किया गया. वहीं, जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव के शिवकुमार सिंह (80) वर्ष की मौत रविवार की रात हो गयी. परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व वे लू की चपेट में आये थे. पहले उनका इलाज गांव में ही कराया गया. इसके बाद परिजन अंबा के एक निजी अस्पताल में ले गये. वहां इलाज के उपरांत तबीयत में थोड़ी सुधार होने के बाद घर लाया गया. घर लाने के बाद तबीयत पुनः बिगड़ने लगी और चार-पांच घंटे बाद रविवार के शाम उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराये बगैर ही उनका दाह संस्कार किया गया. उधर, सुही पंचायत अंतर्गत समदा गांव के कृष्णा पांडेय की पत्नी की मौत भी लू की चपेट में आ जाने से हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें रेफरल अस्पताल कुटुंबा में इलाज कराया गया. उसे लेकर बनारस जा रहे थे, इसी क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर, दो दिन पूर्व देवरिया गांव के मुरलीधर मेहता, गंगहर गांव के भगवती सिंह की मौत का कारण भी लू लगने से बताया जा रहा है. पिछले सप्ताह सुही मोड़ के समीप बधार में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस में बरामद किया था. लोगों का मानना था कि लू लगने से ही महिला की मौत हुई है. हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो सकी है. तकरीबन 10 दिन पूर्व रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव के बधार में ठेगो गांव के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. उसे लोग लू लगने से मौत होने की बात बता रहे थे. रफीगंज में चार लोगों का इलाज, दो रेफर रफीगंज. प्रखंड की अलग-अलग जगह पर चार लोग लू की चपेट में आ गये. सभी लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. डॉ एके केसरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम करमडीह गांव के सूरजदेव यादव की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी, शहर के लोहार गली निवासी 60 वर्षीय मो रिजवान, सरावक गांव के 45 वर्षीय नंदलाल दास, अरथुआ गांव के 65 वर्षीय मो हकीम लू चपेट में आ गये. नंदलाल दास एवं मो हकीम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में तापमान के कारण लू की चपेट में ज्यादातर बच्चे और बुढ़े आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें