16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में भीषण गर्मी का प्रकोप, हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत

औरंगाबाद में कुछ ही देर में लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इस मामले में जिला पार्षद ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Heat Wave In Bihar : औरंगाबाद जिले में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां शनिवार को चिलचिलाती धूप और लू की चपेट में आने से सदर अस्पताल में कुछ ही देर में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकहा गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश यादव और मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के उद्यम बिगहा गांव निवासी 45 वर्षीय सहेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों मृतकों के परिजनों ने लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है.

खेत में बेहोश होकर गिरे सुरेश यादव

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान सुरेश यादव के परिजनों ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करता था. दोपहर में खाना खाने के बाद वह किसी काम से खेत की तरफ गया था. जहां चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई.

इसी दौरान खेत पर काम कर रहे कुछ लोगों ने सुरेश यादव के बेहोश होने की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और सुरेश यादव को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी नब्ज जांचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की खबर सुनते ही जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रो रहे परिजनों को समझाकर शांत कराया.

समोसा बेचने के दौरान बेहोश होकर गिरे सहेंद्र

वहीं, सहेंद्र यादव अपने घर पर ही समोसा बनाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचने का काम करता था. शनिवार को वह समोसा बेचने गांव में गया था. जहां तेज धूप की वजह से वह बेहोश हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसकी नब्ज जांचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मुआवजा दिलाने की मांग

घटना की सूचना नगर थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवार काफी गरीब हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Also Read: गाली-गलौज और मारपीट के बाद पोते ने दादा को मारी गोली, पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें