11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को मिला चेक, डीएम के साथ साझा किया अनुभव

औरंगाबाद न्यूज : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत समारोह का आयोजन

औरंगाबाद न्यूज : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत समारोह का आयोजन

औरंगाबाद नगर.

गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उद्योग विभाग की ओर से संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत समारोह आयोजित कर राशि वितरित की गयी. इसका उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने डीएम का स्वागत किया. उपस्थित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों का भी स्वागत किया गया. महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 में औरंगाबाद जिले से कुल 190 लाभार्थियों का चयन रैंडमाइजेशन के माध्यम से विभाग ने किया, जिसमें से 131 लाभार्थियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है तथा 90 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण लाभुकों के खाते में करने की अनुशंसा की गयी है. कुल एक करोड़ 80 लाख है. बिहार लघु उद्यमी योजना में औरंगाबाद जिले से 1121 लाभार्थियों का चयन रैंडमाइजेशन के माध्यम से विभाग ने किया है, जिसमें से 770 लाभार्थियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रथम किस्त प्राप्त 1121 लाभार्थियों में से 30 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि 30 लाख की स्वीकृति के लिए अनुशंसा की गयी है.

डीएम ने दी योजनाओं की जानकारी

जिलाधिकारी ने उक्त दोनों योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से शिविर में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी. इसके बाद जिलाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वर्ष 2024-25 के लिए चयनित एवं प्रथम किस्त प्राप्त पांच लाभार्थियों को दो-दो लाख का सांकेतिक चेक एवं बिहार लघु उद्यमी योजना में द्वितीय किस्त प्राप्त पांच लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में पूर्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बिहार लघु उद्यमी योजना के पांच लाभार्थियों को द्वितीय किस्त का स्वीकृति पत्र दिया गया. शिविर में उपस्थित सभी लाभुकों की ओर से अपना-अपना अनुभव जिलाधिकारी के समक्ष साझा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें