चपरा में श्रीहनुमान महायज्ञ सह पंचदेव महोत्सव का आगाज
औरंगाबाद न्यूज : गाजे-बाजे के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
औरंगाबाद न्यूज : गाजे-बाजे के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
अंबा.
पंचदेव धाम चपरा के आठवां प्राकट्य दिवस पर आयोजित पंच दिवसीय श्रीहनुमान महायज्ञ सह पंचदेव महोत्सव का आगाज शुक्रवार को कलशयात्रा यानी शोभायात्रा के साथ हुआ. कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वाराणसी के यज्ञाचार्य श्रीश्री 108 मथुरा प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में धाम स्थित शिवगंगा सरोवर तट पर श्रद्धालुओं ने विधिवत गंगा पूजन किया. इसके उपरांत यज्ञ मंडप, परिक्रमा क्षेत्र, सूर्यनारायण मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सीता-राम मंदिर, शिव-पार्वती मंदिर का भ्रमण करते हुए सरोवर से जलभरी हुई. इस क्रम में आचार्य सनत कुमार शास्त्री, दिनेश कुमार शास्त्री, सुनील शास्त्री, बृजपाल शास्त्री, पंडित शिव प्रसाद पांडेय, ऋषि पांडेय, ऋषि शास्त्री चंद्रशील शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजन कराया. धाम समिति की ओर से कलश उठाने वाले सभी श्रद्धालुओं को वस्त्र उपलब्ध कराया गया. पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लिये गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी.जलभरी के पश्चात श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप में कलश स्थापित की. धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह व उनकी पत्नी चंचला सिंह मुख्य यजमान की भूमिका में रहे. जलभरी में गायत्री परिवार व शिव शिष्य परिवार से जुड़ी महिलाओं की संख्या अधिक रही. इस दौरान महिलाओं के भक्ति गीत एवं युवकों के जयकारे से पूरा वातावरण गुंज उठा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सत्येंद्र दुबे, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह आयोजन समिति के सचिव इं सुबोध कुमार सिंह, सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, वीरेंद्र दूबे, अशोक सिंह, बबलू दुबे, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुनील त्रिपाठी, भोला पाठक, सुनील मिश्रा, सरोज देवी आदि रहे. कलशयात्रा के पश्चात आचार्य द्वारा अनुष्ठान को लेकर पूजा शुरू की गयी.
झांकी के साथ आज निकलेगी साइकिल व बाइक यात्रा
महोत्सव के दूसरे दिन आज शनिवार को झांकी के साथ साइकिल व बाइक यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा अंबा के सतबहिनी मंदिर से शुरू होकर पंचदेव धाम पहुंचेगी. यात्रा में कई स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान के बच्चे शामिल होंगे. इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया जायेगा. शोभायात्रा को लेकर वीरेंद्र दुबे, वेद प्रकाश तिवारी, दिनेश कश्यप, जितेंद्र कुमार सिंहा, अजय पांडेय को प्रभारी बनाया गया है. आयोजन समिति के सचिव इं सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि संध्या छह बजे से श्रीश्री पंचदेव धाम पर आधारित गीत प्रतियोगिता एवं आठ बजे से राधे कृष्णा पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ बाहरी कलाकार भी शामिल होंगे.
सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिता कल
कार्यक्रम के दौरान तीसरे दिन कल रविवार को स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिता होगी. समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ फरवरी को 10 से दो बजे तक कनीय व वरीय वर्ग के बच्चों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता होगी. इसके पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता होगी, जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे. संध्या छह बजे से नौ बजे तक राष्ट्रीय गीत, गजल व एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी. रात्रि नौ बजे से बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी.चौथे दिन पुरुष व महिला वर्ग के बीच होगी कबड्डी
महोत्सव के चौथे दिन 10 फरवरी को सुबह आठ बजे से निबंध, सुलेख, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता होगी. साथ ही दोपहर में पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता होगी. संध्या छह बजे से भजन, लोकगीत, सामूहिक नृत्य, रिकॉर्डिंग, ग्रुप डांस प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन 11 फरवरी को 10 बजे से जिले के सभी महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्यों व विद्यालय प्रधान को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है