Loading election data...

लू से सड़कों पर सन्नाटा, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

आज भी रहेगा लू का रेड अलर्ट, सावधानी बरतने की है जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:49 PM

औरंगाबाद नगर. मौसम का मिजाज दिन-प्रतिदिन गर्म होता चला जा रहा है. तपिश बढ़ रही है. सूर्य की प्रचंड किरणें पूरा वायुमंडल को जला रही है. आसमान से आग बरस रहे है. धरती धधक रही है. ऐसे में आम जनजीवन बेहाल है. घर से लेकर बाग बगीचे में भी जीव-जंतुओ को राहत नहीं मिल रही है. जेठ की दुपहरी में आलिसान भवनों में एसी कूलर काम नहीं कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग कच्चे मिट्टी के मकान में दुबकने का प्रयास कर रहे है. वैसे अब मिट्टी का मकान भी बहुत ही कम रह गया है. सूफी कवि जायसी की पंक्तिया ””””जेठ जरै जस चलै लुबारा, उठहिं बवंडर परहीं अंगारा सही चरितार्थ हो रही है. विपरीत मौसम में लोग प्रायः सुबह सात बजे के बाद से लेकर शाम पांच बजे तक खुले में घूमने की जुर्रत नहीं कर रहे हैं. दोपहर में सड़के विरान हो जा रही है. बाजार सूना पड़ जा रहा है. बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इधर, अस्पतालों में उल्टी, दस्त के साथ साथ-साथ पेट व सिर दर्द के साथ लू लगने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. हालांकि, ऐसे मौसम में भी खेतिहर अपने खेतों में काम करने के मजबूर हैं. एसएसओ ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि जून में बारिश का औसतन अनुपात 136.1 एमएम है. अब तक कम से कम 70 एमएम बारिश होना चाहिए था पर जिले के किसी क्षेत्र में एक बूंद भी नहीं पड़ी. 15 तक गर्मी से राहत नहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे बताते हैं कि जिले में 14 जून को हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के दक्षिण पश्चिम जिले के साथ औरंगाबाद में 15 जून तक गर्मी से राहत का आसार न के बराबर है. 16 जून को ठंडी हवाओं के कारण भीषण गर्मी से कुछ हद तक निजात मिलने की संभावना है. औरंगाबाद में मानसून प्रवेश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. बंगाल की खाड़ी से आनेवाला मानसून काफी कमजोर पड़ गया है. इधर, अरब सागर का मानसून तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है. अगर, इधर पहुंचता है, तो हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को भीषण गर्मी के संकेत ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह ने बताया कि जेठ शुक्ल पक्ष में शनिवार को सूर्य का मृगशिरा व आर्द्रा नक्षत्र में एवं मिथुन राशि पर प्रवेश होने के कारण भीषण गर्मी की ओर संकेत कर रहा है. बारिश की उम्मीद माह के अंतिम चरण में ही की जा सकती है. एक पक्ष में तीन शुक्रवार और तीन शनिवार भी होना शुभकारक नहीं माना जाता. ऐसी स्थिति में प्रकृति का दुष्प्रभाव जन जीवन को परेशान कर सकता है. वैसे आर्द्रा नक्षत्र का चातक वाहन और सूर्य-चंद्र तथा स्त्री-पुरुष योग है. उक्त नक्षत्र में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. लू से वृद्ध की मौत रफीगंज. रफीगंज के तिवारी बिगहा में एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की लू से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला कि गश्ती में रहे पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. वैसे थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान तिवारी बिगहा में उक्त व्यक्ति गिरकर बेहोश होकर पड़ा था. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत लू लगने के कारण हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version