16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ छह गिरफ्तार

110 बोरा गुड़ व 70 लीटर देसी महुआ शराब जब्त

110 बोरा गुड़ व 70 लीटर देसी महुआ शराब जब्त बारुण़ थाना क्षेत्र के गठौली के समीप सोन दियारा में संचालित अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर बारुण पुलिस ने भारी मात्रा में देसी महुआ शराब और गुड़ को जब्त किया है. छह धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठौली सोन दियारा में सीओ मंजेश कुमार के साथ बारुण पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. एक ट्रैक्टर पर लदा 110 बोरा गुड़ और 70 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर 30 किलोग्राम का 110 बोरा गुड़ यानी 3300 किलोग्राम गुड़ जब्त हुआ है. पुलिस जब भट्ठी के पास पहुंची, तो ट्रैक्टर से कुछ लोग गुड़ का बोरा उतार रहे थे. पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर छह शराब धंधेबाजों को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहतास जिले के मकराइन निवासी आकाश कुमार, विक्की कुमार चौधरी, संतोष कुमार, धर्मवीर कुमार तथा दरिहट थाना क्षेत्र के हुडका निवासी विजय भुइंया और धनंजय भुइंया को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी मंजेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी करते हुए गिरफ्तार छह शराब धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें