प्रश्न पत्र लीक करने की साजिश करने वाले छह परीक्षार्थी गिरफ्तार
डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्न जी मेश्राम ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया
औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद के 20 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गयी. तमाम केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्न जी मेश्राम ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. बड़ी बात यह है कि सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने की साजिश रचने के आरोप ने छह परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नंदना निवासी नवीन शर्मा के पुत्र राजू कुमार और दीपक कुमार, विनोद उपाध्याय के पुत्र मोनू उपाध्याय, विनोद शर्मा के पुत्र पीयूष कुमार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया एरकी निवासी मुकेश भारती के पुत्र अनुराग कुमार, जहानाबाद के काको गांव निवासी राजकुमार के पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं. इनके पास से मोबाइल फोन व एडमिट कार्ड बरामद हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर अनित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक प्रश्न पत्र लीक करने की साजिश रच रहे है़ इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ज्ञात हो की सिपाही परीक्षा के पहले दिन भी सॉल्वर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. सभी रोहतास जिले के रहने वाले थे और उनका तार बक्सर के सॉल्वर गिरोह से जुड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है