छह शराब धंधेबाज गिरफ्तार

औरंगाबाद न्यूज : 600 बोतल शराब और 75 लीटर स्पिरिट के साथ पैकिंग मशीन बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:54 PM

औरंगाबाद न्यूज : 600 बोतल शराब और 75 लीटर स्पिरिट के साथ पैकिंग मशीन बरामद

औरंगाबाद ग्रामीण़

औरंगाबाद शहर के अदरी नदी श्मशान घाट के समीप इलाके में धंधेबाज स्पिरिट से शराब का निर्माण कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, तो त्वरित कार्रवाई हुई. उत्पाद विभाग की टीम ने उस वक्त धावा बोला, जब वहां कुछ लोग दशहरा के दौरान शराब की खपत करने के लिए निर्माण में लगे हुए थे. पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके से छह लोगों को दबोच लिया गया. हालांकि, एक धंधेबाज किसी तरह भागने में सफल रहा. वैसे उसकी पहचान होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद विभाग के एसआइ मिथलेश कुमार ने सोमवार की रात में की है. इस दौरान 75 लीटर स्पिरिट, पंचिंग मशीन, 180 एमएल की 600 बोतल शराब के साथ अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं.

एसआइ ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि शहर की अदरी नदी स्थित श्मशान घाट के समीप शराब का निर्माण हो रहा है और इसमें कई लोग लगे हुए हैं. धंधेबाजों द्वारा शराब पैकिंग के लिए मशीन भी लगायी है. उसी जगह से पूरे जिले में शराब की खेप भेजी जानी है. सटीक सूचना के आधार पर श्मशान घाट में छापेमारी करते हुए लगभग दो गैलन में रखी 75 लीटर देसी शराब, स्पिरिट, पैकिंग मशीन तथा एक बाइक जब्त करते हुए छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.

धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में उत्पाद पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिव स्थान ठाकुरबाड़ी पोखरा मुहल्ले के बलराम पासवान के पुत्र अजय पासवान, टिकरी मुहल्ला शाहपुर रोड निवासी स्व कृष्णा प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार, गांधी मैदान बस डीपो निवासी मुन्ना भुइयां के पुत्र छोटू कुमार, शाहपुर रोड यमुनानगर निवासी प्रमोद साव के पुत्र नीरज कुमार, बबन प्रसाद गुप्ता के पुत्र मुन्ना कुमार, शिव स्थान ठाकुरबाड़ी रोड निवासी स्व लखन प्रसाद सोनी के पुत्र बबलू सोनी, मदनपुर के जमुआ निवासी बुली चौहान को आरोपित बनाया गया है. इस क्रम में एक बाइक भी बरामद हुई है, जिसके मालिक को भी आरोपित बनाया गया है. इसमें बुली चौहान भागने में सफल हो गया है. बता दें कि श्मशान घाट इलाके में पूर्व में भी पुलिस की टीम ने कई बार छापेमारी की और शराब जब्त की. इसके बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version