घर में सो रही महिला को सांप ने काटा, झाड़-फूंक में गयी जान

अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों ने ओझा पर किया भरोसा

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:58 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में 60 वर्षीय महिला की मौत विषैले सांप के काटने से हो गयी. वैसे मौत के पीछे परिजनों की लापरवाही और अंधविश्वास को भी कारण बताया जा रहा है. मृतका की पहचान रामऔतार भुइंया की पत्नी मरछी देवी के रूप में हुई है. मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि मरछी देवी सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर में सोई हुई थी. किसी तरह एक विषैला सांप घर में घुसा और उसे काट लिया. महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जागे और उसे इलाज के लिए अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक कराने झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के खेनहरा गांव लेकर चले गये. पूरी रात उक्त गांव में झाड़फूंक का दौर चला, लेकिन महिला की सेहत में कोई सुधार नही हुआ. मंगलवार की सुबह भी ओझाओं ने जिंदा करने का दावा करते हुए अपनी पूरी तंत्र-मंत्र झोंक दी. अंतत: परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. बड़ी बात है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास हावी है. सुदूरवर्ती इलाके के लोग ऐसी परिस्थिति में अस्पताल जाना नहीं चाहते. डॉक्टरों से अधिक विश्वास झाड़-फूंक पर रखते है. ग्रामीणों की माने तो अगर समय पर महिला का उपचार होता, तो उसकी जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version