औरंगाबाद शहर. पर्व-त्यौहार का दौर शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के शहरों से आना-जाना आसान होगा. पर्व-त्यौहार के दौरान घर पहुंचने में परेशानी न हो, इसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसमें ट्रेन नंबर 03325/03326 धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल है. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से चार सितंबर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा कोयंबटूर से सात सितंबर से चार जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. जानकारी के अनुसार वर्तमान में 03325 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं. चार सितंबर को स्लीपर में 390, थर्ड एसी में 27 तथा सेकंड क्लास एसी में 22 सीटें उपलब्ध हैं. 11 सितंबर को स्लीपर में 584, थर्ड एसी में 34 तथा सेकंड क्लास एसी में 24 सीटें उपलब्ध हैं. इसी तरह 18 सितंबर को स्लीपर में 594, थर्ड एसी में 37 तथा सेकंड एसी में 24 सीटें उपलब्ध हैं. आगे की तिथियों के लिए भी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं. सीट उपलब्धता की स्थिति निरंतर परिवर्तनीय है. टिकट बुक करने से पहले उपलब्धता सुनिश्चित कर लेना होगा. इस स्पेशल ट्रेन को डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, दीन दयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से इन स्टेशनों के आस-पास के लोगों को सतना, जबलपुर, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) एवं कोयंबटूर सहित मार्ग में अन्य शहरों के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में स्टेशनों पर यात्रियों के लिए टिकटिंग व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इसके लिए मंडल के सभी स्टेशन पर यूटीएस तथा पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले डिवाइस लगायी गयी है. क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की सुविधा एकदम सरल एवं सुरक्षित है. काउंटर पर टिकट बुक करते समय यात्री सुविधा अनुसार डिस्प्ले डिवाइस पर अपने टिकट की राशि भुगतान संबंधी क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआइ के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं. यह सुविधा टिकट काउंटरों पर मौजूदा कैश लेन-देन की सुविधा के अतिरिक्त सुविधा है. टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड आधारित पेमेंट सुविधा हो जाने से कैश या खुदरा पैसा न होने की दिक्कत से यात्रियों को मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है