तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला की मौत
चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. शनिवार की अहले सुबह इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल हुए महिला की भाभी का इलाज दाउदनगर के ही एक निजी अस्पताल में हो रहा है. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई निवासी जमुनी कुंवर के रूप में हुई है. घटना में जो घायल है वह मृतका की भाभी है और वह जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की रहनेवाली है, जिसका नाम ओमनी कुंवर है. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जमुनी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मायके रामपुर गयी थी. वहां से अपनी भाभी ओमनी को लेकर भतीजा नागेश प्रजापति के साथ बाइक पर सवार होकर अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पशरामपुर गांव बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. शुक्रवार को ही उसके बहन की पोती की बरात आनी थी. जैसे ही दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के समीप बाइक पहुंची, वैसे ही तेजी में आ रहा गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंद दिया. इस घटना में जमुनी व ओमनी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से भतीजा नागेश ने दोनों को इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़कर दाउदनगर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. इधर, शुक्रवार की रात जमुनी की स्थिति गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां अहले सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतका जमुनी के एक बेटा व एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा सत्येंद्र प्रजापति ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां ने बताया कि शुक्रवार को दुर्घटना में ननद-भौजाई घायल हुई थी. शनिवार की अहले सुबह एक महिला की मौत होने की सूचना मिली है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर, घटना की खबर सुनकर डॉ ललन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया. बहन के घर शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है