पिकअप से पांच लाख रुपये का स्पिरिट जब्त
किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है
दाउदनगर. मद्य निषेध इकाई सीआइडी पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम ने एक पिकअप से लगभग पांच लाख रुपये कीमत का स्पिरिट जब्त किया है. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. छापेमारी का नेतृत्व मद्य निषेध इकाई सीआइडी पुलिस मुख्यालय पटना के पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच 139 के ठाकुर बिगहा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से एक सफेद रंग के टाटा 407 पिकअप के अंदर बने तहखाना से 30 गैलन स्पिरिट जब्त किया गया है. प्रति गैलन 40 लीटर स्पिरिट भरा था. 1200 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि उक्त स्पिरिट से नकली देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जाता, जिससे लगभग 10 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जा सकता है. जब्त स्पिरिट की कीमत बिहार में लगभग पांच लाख रुपये है. स्थानीय थाने को आवश्यक कार्रवाई के लिए जब्त वाहन और स्पिरिट सौंप दिया गया है. कार्रवाई के दौरान दाउदनगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार विराजी, पीएसआइ अभिषेक कुमार आदित्य कुमार व अंजलि कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है