14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों व शिक्षकों के बीच आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं

छात्रों ने संभाला शिक्षण-प्रबंधन का दायित्व, आयुष ने निदेशक को हराया

औरंगाबाद कार्यालय. शहर के विवेकानंद वीआईपी स्कूल में शिक्षक दिवस के पहले आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षण व प्रबंधन का दायित्व संभाला. शिक्षक की भूमिका में उन्होंने पूरे दिन विद्यालयी व्यवस्था की देखरेख की. छात्रों ने ही प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक, कोऑर्डिनेटर, पीआरओ की भूमिका निभायी. छात्र वर्ग संचालन, विद्यालय प्रशासन के गुर सीखे. इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच विविध खेल प्रतियोगियों का आयोजन किया गया. निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व व प्रबंधन कौशल विकसित करना है. इससे छात्रों में जिम्मेदारियों का बोध उत्पन्न होता है. प्राचार्य का दायित्व वर्ग दशम के छात्र आयुष रंजन, उप प्राचार्य चाहत सिन्हा, कॉर्डिनेटर पुष्कर कुमार तथा शिक्षक की भूमिका सूरज कुमार, गुनगुन कुमारी, प्रेरणा कुमारी, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, छोटी कुमारी, आयुष रंजन, काजल कुमारी, आयुष कुमार, ओम कुमार, अनमोल कुमार, सिद्धान्त कुमार, आयुषी कुमारी, दिव्या कुमारी आदि ने निभायी. छात्रों ने बताया कि शिक्षण काफी जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण कार्य है. कार्यक्रम से उन्होंने बहुत कुछ सीखा. बैडमिंटन में दशम का छात्र आयुष कुमार ने निदेशक को 6-21 से हराया. दशम की छात्रा आयुषी को शिक्षिका कुमारी सुमन ने 15-21 से पराजित किया. नवम की छात्रा स्वीटी ने कॉर्डिनेटर सूची कुमारी को 8-21 से मात दी. शिक्षक अविनाश कुमार ने छात्र कमरान को 9-21 से पछाड़ा. वहीं रस्साकशी में छात्राओं को टीम ने शिक्षिकाओं को पछाड़ दिया. शिक्षकों द्वारा सभी छात्रों का विविध मापदंडों पर आकलन कर प्रतिवेदन तैयार किया गया, जिसके आधार पर छात्रों को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें