Sports Complex in Aurangabad: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज औरंगाबाद जिले में 554 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कुल 195 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 127.43 करोड़ रुपये की लागत से 79 योजनाओं का उद्घाटन और 426.76 करोड़ रुपये की लागत से 116 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिला में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, मुखिया कक्ष, राजस्व कर्मचारी कार्यालय, पंचायत सचिव कक्ष आदि का जायजा लिया. ग्राम पंचायत बेढ़नी स्थित महादलित टोला का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना अंतर्गत निर्मित पक्की गली-नली, हर घर नल का जल योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की.
![राजगीर के बाद अब औरंगाबाद में होगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, सीएम ने जिले को दी 554 करोड़ की सौगात 1 Gjgml1Mwcaa6Lfr](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/GjgML1MWcAA6lfR-750x1024.jpg)
औरंगाबाद को क्या-क्या मिला
सीएम नीतीश ने औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में रिंग रोड का निर्माण की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने जिले में बिशुनपुर कैनाल का निर्माण, राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रॉमा सेन्टर का निर्माण, औरंगाबाद शहर में अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य, मदनपुर प्रखंड के चाँद बिगहा ग्राम में केशहर नदी पर चेक डैम का निर्माण, नगर पंचायत, देव में अवस्थित सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुण्ड और रुद्र कुण्ड परिसर से एसएच-101 तक ग्रीनफील्ड सम्पर्क पथ का निर्माण, जिले के मदनपुर, औरंगाबाद, नवीनगर और दाउदनगर समेत कुल 7 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण, औरंगाबाद जिले में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं स्टेडियम का निर्माण और नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनवाने की घोषणा की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अस्पताल के हाईटेक भवन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल के नये और हाइटेक भवन का उद्घाटन किया. इसके निर्माण पर 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये है. सीएम द्वारा उद्घाटन के साथ ही अस्पताल की विधि-व्यवस्था बेहतर हो जायेगी. नये भवन में ही स्वास्थ्य संबंधित लगभग विभाग शिफ्ट हो जायेंगे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले के कोने-कोने से लगभग दो हजार मरीज हर दिन सदर अस्पताल पहुंचते है, लेकिन व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने दिया तोहफा