दाउदनगर. थाना क्षेत्र के सोनतटीय क्षेत्र स्थित भूतनाथ मंदिर के पास पुलिस पर हमला कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया. हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. सब इंस्पेक्टर रामायण कुमार द्वारा एक नामजद और 20 -25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी में पुलिस जब सोन नदी क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के पास पहुंची, तो बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा था. जिसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. इस क्रम में ही चालक ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गया. भागे हुए व्यक्ति ने सूचना देकर अगल-बगल के लोगों को बुला लिया. करीब 20- 25 की संख्या में लोग लाठी-डंडा, पत्थर बेलचा आदि लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे. पुलिस पर जानलेवा हमला किया और बालू लदे ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ा लिया. ट्रैक्टर को छुड़ाते समय पुलिस द्वारा वीडियो भी बना लिया गया था, जिससे एक स्थानीय व्यक्ति अमृत बिगहा निवासी लालबाबू पासवान की पहचान की गयी है. घटना के संबंध में एक नामजद व 20- 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है