औरंगाबाद. नवीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी इसी वर्ष सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. अपने घर वालों से वह बार-बार इंटरमीडिएट में विज्ञान संकाय लेने की जिद कर रही थी. हालांकि, परिजन उसे आर्ट्स संकाय लेने को कह रहे थे. पता चला कि उसके परिजनों ने उसे गुरुवार की सुबह क्लास जाने को कहा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे क्लास जाने से मना कर दिया. क्लास न जाने से नाराज किशोरी ने आवेश में आत्महत्या कर ली. हालांकि, घटना के पीछे का मुख्य कारण क्या है इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. पता चला की घटना के थोड़ी देर बाद ही परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. नवीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कोई सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है