औरंगाबाद में अनियंत्रित कंटेनर से कुचलकर रोहतास के परीक्षार्थी की मौत, जीजा-साली घायल

घटना के विरोध में घंटों जाम, आक्रोशितों ने किया आक्रोश का इजहार

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:22 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में जम्होर थाना क्षेत्र के भरथौली व चित्रगोपी मोड़ के बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार पति-पत्नी व साली को रौंद दिया. इस घटना में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वहीं जीजा-साली घायल हो गये. मृतक की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया गांव निवासी संजय पासवान की पत्नी अनिता कुमारी के रूप में हुई है. अनिता का पति संजय पासवान व बहन रोहतास जिले के गोड़ारी थाना क्षेत्र के जरलपुर गांव निवासी अभिजीत पासवान की पत्नी सरीला देवी घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल पति संजय पासवान ने बताया कि वह पत्नी व साली को बाइक से लेकर बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा दिलाने औरंगाबाद आ रहा था. अनिता का सेंटर शाहपुर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में था. वहीं सरीला को भी किसी सेंटर पर परीक्षा देना था. संजय, अनिता और सरीला को बाइक से लेकर नासरीगंज-दाउदनगर-ओबरा होते हुए औरंगाबाद जा रहा था. जैसे ही भरथौली व चित्रगोपी मोड़ के बीच पहुंचा, तभी अनियंत्रित कंटेनर बाइक को रौंदती हुई निकल गया. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होते ही अनिता गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं संजय और सरीला घायल हो गये. इधर, चर्चा यह है कि एक तेज रफ्तार कार के चकमे से बाइक सवार कंटेनर की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने एक निजी वाहन से सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां के डॉक्टरों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, संजय पासवान व सरीला का उपचार किया गया. इधर, कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. अनिता का शव देखते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. पता चला कि सरीला अपने पति के साथ मुंबई में रहती है. बिहार पुलिस की परीक्षा देने एक दिन पहले वह घर आयी थी. मृतका अनिता के दो बेटे व एक बेटी है. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. एनएच पर परीक्षार्थी की मौत के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. घंटों आक्रोश जताया गया. मौत और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से आक्रोशितों की बहस हुई. काफी देर तक मामला उलझा रहा.हालांकि मुफस्सिल इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. घटना के बाद कुछ लोग आक्रोशित थे, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version