सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की करेंट से मौत

टिकौरा गांव के बधार में शौच के दौरान हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:07 PM

औरंगाबाद/गोह. गोह थाना क्षेत्र के टकौरा गांव में बिजली के पोल में दौड़ रही करेंट की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी शंकर दास के पुत्र जंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जंटू शुक्रवार की सुबह बधार की ओर शौच करने गया था. बधार से ही हाइ टेंशन तार गुजरी थी. तार व पोल के समीप ही बैठकर जंटू शौच करने लगा. पोल में पहले से ही करेंट आ रहा था. हालांकि, जंटू को इसकी जानकारी नहीं थी. जैसे ही वह शौच करने के लिए बिजली के पोल के पास बैठा तभी करेंट की चपेट में आ गया और उसी जगह पर उसकी मौत हो गयी. बधार की तरफ शौच करने गये अन्य लोगों ने जब जंटू को अचेत देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन बधार में पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. हालांकि, परिजन जंटू को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लेकर गये. वहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों ने घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इधर, कुछ लोगों ने बताया कि जंटू तीन भाइयों में बड़ा था. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है. जंटू प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटा था. सात अगस्त को बिहार पुलिस का एग्जाम देना था. दिन-रात मेहनत करने में लगा हुआ था. वैसे उसकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मां अंजू देवी समेत पूरा गांव सदमे में हैं. गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बिजली करेंट से एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ओबरा प्रखंड के रतवार गांव के किसान डोमन मेहता के पुत्र 40 वर्षीय सुभग मेहता की जान बाल-बाल बची है. पता चला कि बुधवार की शाम जब वह अपने खेत में डीजल पंप चलाने के लिए तार में टोका लगाने लगा वैसे ही करेंट की चपेट में आ गया. गनिमत रही कि तार से चिपका नहीं. हालांकि, वह अचेत हो गया. आसपास में काम कर रहे अन्य लोग चिल्लाने की आवाज सुन वहां पहुंचे और उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि उसका दोनों हाथ पूरी तरह जल चुका है तथा छाती का कुछ हिस्सा भी करेंट से जल गया है. हेमजा गांव निवासी अनूप तिवारी उर्फ टुनटुन ने बताया कि घायल सुभग मेहता की स्थिति सामान्य है तथा निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास काम कर रहे किसान नहीं पहुंचते तो उसकी जान नहीं बचती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version