ओबरा. थाना क्षेत्र के छोटकी कदियाहि गांव स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने गये पांच वर्षीय मासूम की पास के नाले में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मृतक की पहचान मुन्ना यादव के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रितेश सुबह में पढ़ाई करने के लिए घर से विद्यालय गया था. किसी तरह वह पास के नाले के किनारे पहुंच गया और उसी वक्त उसका पैर फिसल गया, जिससे नाले में गिरकर पानी में समा गया. इधर विद्यालय में जब दोपहर की छुट्टी हुई और बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जाने लगी. परिजनों को कुछ लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक बच्चे का शव नाले में उतरा रहा है. इसके बाद बदहवास परिजन वहां पहुंचे और रितेश का शव उतराते देख चीत्कार उठे. देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नाले से बाहर निकाला गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं बीडीओ मो यूनिस सलीम पहुंचे और घटना का जायजा लिया. बिलखते परिजनों को बीडीओ ने ढांढ़स बंधाया. बड़ी बात यह है कि रितेश घर का इकलौता चिराग था. उसकी मौत के बाद मां सुमित्रा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. नाले से रितेश का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर आक्रोश जताया. लोगों ने कहा कि यहां के शिक्षक काफी लापरवाह है. बच्चों पर वे निगाह नहीं रखते है. उनकी लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान चली गयी है. उप मुखिया सूर्य प्रकाश एवं ग्रामीण रोशन कुमार ने कहा कि विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित है, लेकिन मात्र दो ही शिक्षक उपस्थित रहते है. बीडीओ मो यूनुस सलीम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था कि तीन शिक्षक गायब रहते है. इसकी जांच की गयी है. गायब तीनों महिला शिक्षिकाएं है और सोमवारी में उपवास पर थी. विद्यालय से अवकाश लिए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है