औरंगाबाद/अंबा. बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार अभी इंटर में स्पॉट एडमिशन चल रहा है और 11वीं की परीक्षा शुरू हो गयी. इंटर में स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि 22 अगस्त निर्धारित है. जिन छात्रों का नामांकन अब तक किसी कारण से नहीं हो पाया था, वे 22 अगस्त तक उन संस्थानों में नामांकन कर सकते हैं जहां सीट रिक्त है. ऐसे छात्रों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि 22 को उनका नामांकन हुआ और 23 से उनकी परीक्षा शुरू होने वाली है. अभी तो बच्चों ने सिलेबस या किताब का मुंह भी नहीं देखा है. ऐसे छात्र परीक्षा में क्या लिख पायेंगे. इधर, शिक्षा संस्थान प्रधानों का कहना है कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है. अगर बच्चे परीक्षा में अबसेंट रहते है तो बाद में उन्हें दिक्कत हो सकती है. बिहार बोर्ड के तत्वावधान में आज शुक्रवार यानी 23 अगस्त से जिले के 258 शिक्षण संस्थानों में 11 वीं की मासिक व 12 वीं की सावधि परीक्षा शुरू होगी. इसमें से 238 हाइस्कूल है, जहां इंटर के साथ-साथ नौवीं व 10वीं कक्षा के बच्चों के बीच भी सावधि परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. इसके अलावा जिले के 20 वित्त रहित शिक्षण संस्थान जहां सिर्फ इंटर की परीक्षा होगी. वहां नौवीं व 10वीं कक्षा के बच्चे नहीं पढ़ते है. इस आशय का पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किया गया है. संबंधित शिक्षण संस्थानों में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार बोर्ड द्वारा इसके लिए सिस्टमैटिक परीक्षा संचालन करने के लिए सील पैकेट में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं, संस्था प्रधान को परीक्षा केंद्र का सीएस बनाया गया है. उक्त परीक्षा के लिए बोर्ड के स्तर से प्रोग्राम जारी किया गया है. छुट्टी के दिन छोड़कर इंटर की परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 11:30 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा 12:45 बजे से 2:15 बजे तक होगी. परीक्षा पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न करायी जाये इसकी जिम्मेवारी संस्था प्रधान को को सौंपी गयी है. परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिए संबंधित संस्थान के शिक्षकों को लगाया गया है. बच्चों को मोबाइल फोन लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर रोक है. ऐसा माना जा रहा कि बोर्ड सभी जगह वर्ग कक्षाओं का नियमित संचालन और नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए मासिक परीक्षा आयोजित करा रही है. बोर्ड ने पहले के परीक्षा के नियमों में बदलाव कर शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरुस्त करने का प्रयास किया है. ऐसे में बच्चों को अपने आप को मूल्यांकन करने में सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार गत वर्ष के 2023 के सितंबर से बोर्ड ने हर महीने में नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की मासिक तथा तीन महीने पर सावधि और छह महीने पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करा रही है. परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के कुल पूर्णांक का 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव के साथ-साथ 50 प्रतिशत सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव प्रश्नो का उत्तर पूछे गये विकल्पों में से चयन कर ओएमआर सीट पर कलर करना होता है. वहीं सब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब उत्तर पुस्तिका पर लिखित रूप में देना होगा. वैसै प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रावधान नहीं है. पहला दिन फर्स्ट सिटिंग में साइंस के फिजिक्स व कॉमर्स के इंटरप्रेनरशीप व आर्ट्स के फिलोसफी विषय के बच्चे परीक्षा में ली गयी. इसी तरह से दूसरी पाली में साइंस के केमेस्ट्री, कॉमर्स के एकाउंटेशी व आर्ट्स के पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा ली जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि बीएसबीइ द्वारा आयोजित मासिक और सावधि परीक्षा छात्र हित में सराहनीय पहल है. इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. फाइनल परीक्षा की तैयारी करने में भी उन्हें काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है