चंदा पंचायत के सरपंच की अचानक हुई मौत
परिजनों ने लू से मौत की जतायी आशंका
ओबरा. बुधवार की दोपहर चंदा पंचायत के सरपंच व बिशुनपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय नीलम देवी की अचानक मौत हो गयी. परिजनों ने लू लगने से मौत होने की आशंका जतायी हैं. बुधवार की सुबह अचानक सरपंच की तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल गये, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर ले आया. परिजनों का कहना था कि सरपंच नीलम देवी की मौत लू लगने से हुई है. कुछ दिन पहले स्नान करने के दौरान घर के ही चापाकल पर गिर गयी थी जिसके बाद वह बीमार रहती थी. हालांकि, फिलहाल में वह ठीक थी और पंचायत का सारा काम कर रही थी. बुधवार की सुबह एकाएक तबीयत बिगड़ गयी. इधर घटना की सूचना जैसे ही पंचायत में फैली, वैसे ही शोक की लहर दौड़ गयी. काफी संख्या में लोग सरपंच के घर पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सरपंच पति राजू चंद्रवंशी व आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है और पूरा परिवार सदमे में हैं. लू लगने से उनकी मौत हुई है. ज्ञात हो कि नीलम देवी लगातार दो बार से सरपंच के रूप में ग्राम कचहरी का प्रतिनिधित्व कर रही थी. इधर, घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया चंदन पासवान, गौतम चंद्रवंशी, नीरज त्रिपाठी, आलोक सिंह ने पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मुखिया ने बताया कि सरपंच का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है. वे पंचायत में सभी वर्गों को समन्वय स्थापित कर कार्य का निबटारा करती थी. कहीं भी किसी तरह की कोई भी घरेलू झगड़ा हो या फिर जमीनी विवाद हो बहुत प्राथमिकता के साथ निपटारा करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है