16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन्नते पूरी होने पर कई राज्यों व जिलों से पहुंचे श्रद्धालु व व्रती

मन्नते पूरी होने पर कई राज्यों व जिलों से पहुंचे श्रद्धालु व व्रती

रविकांत पाठक, देव. आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर सूर्य नगरी देव गुलजार हो गया है. हजारों व्रती और उनके परिवार के लोग विभिन्न वाहनों से देव पहुंच गये है. किसी की नौकरी लगी तो मन्नत पूरी करने देव पहुंच गया. किसी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, तो भगवान को सर्वस्व न्योछावर करने पहुंच गया. किसी की मन्नते अधूरी है, तो उसे पूरा करने भगवान के शरण में आ गया. ऐसे एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोग है जो भगवान की नगरी में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे है.

बेटा बना सेल टैक्स ऑफिसर

सूर्य नगरी देव का नाम विश्व में प्रसिद्ध है. यहां का सूर्य मंदिर त्रेतायुगीय माना जाता है. इसलिए इसकी महत्ता काफी अधिक है. यही कारण है कि देश के कोने-कोने से लोग यहां छठ व्रत करने पहुंचते है. रांची के कुंडू से चंद्रशेखर प्रसाद अपनी पत्नी उर्मिला देवी व अन्य परिजनों के साथ देव में छठ व्रत करने पहुंचे है. दंपति ने अपने पुत्र की नौकरी के लिए मन्नते मांगी थी. पुत्र सेल टैक्स ऑफिसर बन गया तो बिना देर किये भगवान की शरण में छठ करने देव पहुंचा गया.बताया कि देव में छठ की महत्ता काफी अधिक है. ऐसा लगता है कि भगवान साक्षात विराजमान है.

पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति

पटना के सगुना मोड़ के समीप रहने वाले सुजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ देव में छठ व्रत करने पहुंचे है. दंपति ने भगवान से पुत्र प्राप्ति की मन्नतें मांगी थी. बहुत जल्द उनकी मन्नतें पूरी भी हो गयी. ऐसे में अपनी मनौती को भगवान के चरणों में समर्पित करने के लिए देव पहुंच गये. बताया कि भगवान की महिमा अपरंपार है. कोई उनके दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटता.

सुख-समृद्धि व शांति के लिए ठानी व्रत

भाग-दौड़ की इस जिंदगी में शांति किसे प्रिय नहीं है. शांति कोई दवा नहीं जिसे बाजार में खरीदा जाये. मन की शांति के लिए अध्यात्म को अहम माना जाता है. रोहतास जिले के सासाराम के बड़ी तुर्की बाजार निवासी अनिल गुप्ता, प्रमिला देवी व परिवार के अन्य सदस्य देव में छठ व्रत करने इसलिए पहुंचे कि उनके परिवार में सुख-समृद्धि के साथ शांति चाहिए. अनिल ने बताया कि भगवान हर परिवार को सुख व शांति दें. उनका परिवार भी इसी मन्नत के साथ देव में पहुंचा है. भगवान भास्कर की अद्भुत छटा उन्हें आकर्षित करती है. देव में छठ करने का एक अलग विधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें