मन्नते पूरी होने पर कई राज्यों व जिलों से पहुंचे श्रद्धालु व व्रती
मन्नते पूरी होने पर कई राज्यों व जिलों से पहुंचे श्रद्धालु व व्रती
रविकांत पाठक, देव. आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर सूर्य नगरी देव गुलजार हो गया है. हजारों व्रती और उनके परिवार के लोग विभिन्न वाहनों से देव पहुंच गये है. किसी की नौकरी लगी तो मन्नत पूरी करने देव पहुंच गया. किसी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, तो भगवान को सर्वस्व न्योछावर करने पहुंच गया. किसी की मन्नते अधूरी है, तो उसे पूरा करने भगवान के शरण में आ गया. ऐसे एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोग है जो भगवान की नगरी में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे है.
बेटा बना सेल टैक्स ऑफिसर
सुख-समृद्धि व शांति के लिए ठानी व्रत
भाग-दौड़ की इस जिंदगी में शांति किसे प्रिय नहीं है. शांति कोई दवा नहीं जिसे बाजार में खरीदा जाये. मन की शांति के लिए अध्यात्म को अहम माना जाता है. रोहतास जिले के सासाराम के बड़ी तुर्की बाजार निवासी अनिल गुप्ता, प्रमिला देवी व परिवार के अन्य सदस्य देव में छठ व्रत करने इसलिए पहुंचे कि उनके परिवार में सुख-समृद्धि के साथ शांति चाहिए. अनिल ने बताया कि भगवान हर परिवार को सुख व शांति दें. उनका परिवार भी इसी मन्नत के साथ देव में पहुंचा है. भगवान भास्कर की अद्भुत छटा उन्हें आकर्षित करती है. देव में छठ करने का एक अलग विधान है.